Home » आगरा आये एडी हेल्थ अविनाश कुमार ने चिकित्सा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, मिली कमियां

आगरा आये एडी हेल्थ अविनाश कुमार ने चिकित्सा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, मिली कमियां

by admin
Agra Commissioner AD Health Avinash Kumar inspected medical arrangements, found deficiencies

Agra. आगरा आए एडी हेल्थ अविनाश कुमार और उनकी टीम ने शनिवार को जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड व पीकू वार्ड दोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों वार्ड में कोविड-19 के मरीजों को तुरंत उपचार दिए जाने के लिए लगाए गए उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया, साथ ही जिला अस्पताल के अधिकारियों से कोविड-19 भी परिस्थिति से निपटने के लिए क्या तैयारी है, इसकी जानकारी भी ली। लगभग 3 घंटे के निरीक्षण के दौरान एडी हेल्थ को कई कमियां भी मिली जिन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।

Agra Commissioner AD Health Avinash Kumar inspected medical arrangements, found deficiencies

मॉक ड्रिल करके जांची व्यवस्थाएं

जिला अस्पताल में कोविड-19 से निपटने के लिए क्या व्यवस्था है इसके लिए एडी हेल्थ अविनाश कुमार ने एक मॉकड्रिल भी कराई। एक एंबुलेंस में एक बच्चे को लाया गया और उसे तुरंत स्ट्रेचर पर ले जाकर पीकू बोर्ड में शिफ्ट किया गया। चिकित्सकों ने तुरंत उसकी जांच की और पीकू वार्ड में शिफ्ट करने के साथ ही उसका इलाज शुरू कर दिया। उसे ऑक्सीजन भी लगाई गई, साथ ही मशीनों से भी जांच शुरू कर दी गई। कोविड-19 वार्ड में लगे उपकरण के सही तरीके से काम करने पर एडी हेल्थ ने संतोष जताया लेकिन कुछ मिली कमियों को भी तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Agra Commissioner AD Health Avinash Kumar inspected medical arrangements, found deficiencies

ऑक्सीजन प्लांट को बारीकी से किया चेक

कोविड-19 के ईलाज़ हेतु व्यवस्था को परख रहे एडी हेल्थ अविनाश कुमार ने जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली, साथ ही उसकी शुद्धता और ऑक्सीजन कोविड-19 वार्ड में पहुंच रही है या नहीं इसकी भी जांच की। भर्ती मरीजों के तीमारदारों के रुकने की क्या व्यवस्था है इसको भी चेक किया गया।

Agra Commissioner AD Health Avinash Kumar inspected medical arrangements, found deficiencies

दवाइयों की उपलब्धता की जांच

तीसरी लहर की आशंका के चलते सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल में दवाइयों की भी कमी न हो इसके लिए एडी हेल्थ ने दवाओं के स्टॉक को भी चेक किया। उन्हें कुछ दवाइयां ऐसी मिली जो जनवरी में एक्सपायर होने वाली हैं, उन्हें तुरंत बदलवाने के निर्देश दिए गए तो वहीं कोविड से संबंधित जो छोटे-मोटे उपकरण थे उनके लिए भी डिमांड बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए।

पूर्णत: नहीं हुए संतुष्ट

एडी हेल्थ अविनाश कुमार ने संभावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते जिला अस्पताल में कोविड व पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं को परखा लेकिन निरीक्षण के दौरान वह इन व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे जिसके चलते एडी हेल्थ ने सभी कमियों को दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles