Home » आगरा कैंट स्टेशन का होगा रीडेवलपमेंट, झांसी तक तैयार होगी तीसरी रेलवे लाइन

आगरा कैंट स्टेशन का होगा रीडेवलपमेंट, झांसी तक तैयार होगी तीसरी रेलवे लाइन

by admin
Agra Cantt station will be redeveloped, third railway line will be ready till Jhansi

Agra. आगरा मंडल में चल रहे कार्यों के निरीक्षण करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी आगरा आये। उन्होंने आगरा-धौलपुर खंड और तीसरी रेल लाइन के निर्माण की प्रगति जानने के लिए विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान वे धौलपुर भी पहुँचे जहाँ बनाये जा रहे नए स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत के कार्य देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने शाम को मंडलीय अधिकारियों के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर बैठक की और सभी निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के विश्रामघर में शनिवार की देर शाम मीडिया से बातचीत में जीएम त्रिपाठी ने बताया कि आगरा मंडल के साथ ही पूरे जोन में चल रहे विकास कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे करने को कहा गया है।

अगस्त में खत्म होगा आगरा मंडल में तीसरी लाइन का काम:-

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी में बताया कि दिल्ली से मुंबई के बीच तीसरी रेल लाइन का काम तेजी के साथ चल रहा है। आगरा मंडल में अगले महीने यानि अगस्त तक पूरा हो जाएगा। आगरा-झांसी रेल मंडल में लगभग 102 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का कार्य इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।

सौर ऊर्जा से चलेंगे लाइट और पंखे:-

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी में बताया कि रेलवे सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ा रहा है। ट्रेनों में सोलर पैनल लगाकर ट्रेनों में पंखे, लाइट और एसी भी सौर ऊर्जा से चलाने की योजना पर काम चल रहा है। रेलवे ने साइंस एक्सिबिशन में ट्रेन में सौर ऊर्जा का पैनल लगाकार उसे चलाया भी है। इसलिए आने वाले समय में ट्रेन व स्टेशनों पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ने वाला है।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी:-

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं। मंडल के सभी चिकित्सालयो में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। स्टेशनों पर न सिर्फ कोविड-19 की जांच की व्यवस्था है बल्कि यात्रियों को शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया जाता है। मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। कोरोना का ग्राफ जैसे-जैसे गिर रहा है, वैसे-वैसे यात्री सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।

अंडरपास में जलभराव की समस्या होगी दूर:-

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम ने बताया कि बारिश के दौरान रेल अंडरपास (आरयूबी) पर पानी भरे जाने की शिकायत मिली है। मंडल में लगभग एक दर्जन ऐसे अंडर पास है। इस समस्या का भी समाधान निकाला गया है। प्रत्येक आरयूबी पर पंपिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। जलभराव होने पर इसकी मदद से आरयूबी पर भरे पानी को निकाला जाएगा। अंडरपास की दीवारों पर संबंधित कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं। वह इन नंबरों पर फोन कर उन्हें सूचित कर सकते हैं।

हटाई जाएंगी वाटर वेडिंग मशीनें:-

उत्तर मध्य रेलवे जीएम ने बताया कि स्टेशनों पर सस्ता पेयजल उपलब्ध कराने को लगाए गए वाटर वेडिंग मशीनों को हटाया जाएगा। इन मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। आईआरसीटीसी ने जिस कंपनी के माध्यम से इन्हें लगवाया था, वह इसका रखरखाव नहीं कर पा रही है। ऐसे में इन्हें हटाया जाएगा। कई जगह खारे पानी की वजह से भी यह सफल नहीं हो सकीं।

आगरा कैंट स्टेशन का होगा कायाकल्प –

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत रिडेवलप किये गए गांधी नगर स्टेशन की तरह ही रेलवे 175 स्टेशनों को रीडेवलप करेगा जिसमें आगरा कैंट स्टेशन भी शामिल है।

Related Articles