Home » आगरा की बहादुर बेटी पर दबंगों ने किया हमला

आगरा की बहादुर बेटी पर दबंगों ने किया हमला

by admin

आगरा। योगी सरकार भले ही महिला अपराधों को लेकर सुरक्षा के लाख दावे करती हो लेकिन आगरा में आगरा पुलिस की विशेष महिला अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। यह विशेष अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल राम नायक द्वारा नाजिया खान को विशेष पुलिस अधिकारी आगरा बनाया गया था।

एक जमीनी विवाद में विवाद उत्पन्न ना हो इसके लिए एडीएम सिटी से मुलाकात करने पहुंची नाजिया खान को एडीएम सिटी ने मौके पर जाकर ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची नाजिया खान को दबंगों ने सरिया और डंडों से पीट दिया जिसके बाद SP सिटी से मुलाकात करने पहुंची नाजिया खान ने दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास एक जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। विवाद ज्यादा ना बढ़े इसके लिए विशेष पुलिस अधिकारी नाजिया खान ने एडीएम सिटी से मुलाकात कर जमीन की स्थिति को यथावत रखने की बात कही थी। जिसके बाद दबंगों द्वारा जमीन पर निर्माण करने की सूचना पर जब सिटी से मिलने पहुंची तो एडीएम सिटी के पी सिंह ने उन्हें मौके पर जाकर ताजा स्थिति देखने की बात कही। नाजिया खान के बार-बार मना करने के बाद भी एडीएम सिटी ने नाजिया खान को मौके पर जाने के लिए कहा जिसके बाद अपने भाई को लेकर मौके पर पहुंची। नाजिया खान पर दबंगों ने हमला बोल दिया सरिया और डंडों से नाजिया खान और उसके भाई की पिटाई कर दी। नाजिया खान का आरोप है कि जिस वक्त नाजिया खान पर दबंग हमला कर रहे थे उसी दौरान डिवीजन चौकी इंचार्ज मौके पर थे और मारपीट होते देखते रहे।

इतना ही नहीं नाजिया खान ने एडीएम सिटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एडीएम सिटी के पैसे लेते हुए वीडियो भी उनके पास है लेकिन वह अभी किसी को दिखाएंगे नहीं वक्त आने पर वह वीडियो सबके सामने सार्वजनिक करेंगे।

मौके पर मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए एक बस्ती वाले को भी दबंगों ने पीट दिया। पीड़ित का कहना था कि डिवीजन चौकी इंचार्ज ने ₹30000 लेकर इस विवादित जमीन को बनाने का ठेका लिया है और आरोपी दरोगा सामने खड़े होकर निर्माण करा रहा है। उसकी शिकायत भी एसपी सिटी आगरा से की गई है।

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अनुपम सिंह का कहना था कि मामला जमीनी विवाद का था। उसी विवाद के चलते नाजिया खान मौके पर जमीन स्थिति देखने गई थी। हालांकि एडीएम सिटी के कहने पर वहां ना जाने की बात जिया खान कहती हैं इस मामले पर भी एडीएम सिटी से बात की जाएगी। साथ ही उनका कहना था कि फिलहाल अभी सबसे पहले नाजिया खान का मेडिकल कराया जा रहा है और गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा। विशेष पुलिस अधिकारी की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर SP सिटी का कहना था कि अगर नाजिया अपनी सुरक्षा को लेकर हमसे सुरक्षा की मांग करती है तो वह भी उन्हें दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment