Home » डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर आगरा प्रशासन ने की छापेमार कार्रवाई, एक दुकान की सील

डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर आगरा प्रशासन ने की छापेमार कार्रवाई, एक दुकान की सील

by admin
Agra administration conducted guerilla action regarding black marketing of DAP fertilizers, seal of a shop

Agra. आगरा जिले की किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है जबकि डीएपी खाद बेचने वालों ने इस इस खाद की कालाबाजारी शुरू कर दी है। इस कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है और छापामार कार्यवाही को अंजाम दे रहा है। कालाबाजारी की सूचना पर बरौली अहीर क्षेत्र में एसडीएम सदर व जॉइंट मजिस्ट्रेट की टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और खाद की दुकान सील कर दी।

जेपी खाद भंडार पर हुई कार्यवाही

डीएपी की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में विकास खंड बरौली अहीर क्षेत्र के अंतर्गत कबीस क्षेत्र में छापेमार कार्यवाही की गई। प्रशासनिक टीम जेपी खाद भंडार पर पहुँची और उसके क्रय विक्रय के रजिस्ट्रर चेक किये। इनमें काफी अंतर मिला। प्रशासन ने दुकान पर कार्यवाही कर दी और उसे सील कर दिया, साथ ही उसके रजिस्टर कब्जे में ले लिए।

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत

प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार कई दिनों से आगरा जिले में खाद की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। किसान खाद के लिए परेशान है और कुछ लोग इसे अपना अवसर मानकर भुनाने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जैविक खाद भंडार दुकान पर भी किसानों को ब्लैक में खाद बेचने की सूचना मिल रही जिस पर आज कार्रवाई की गई है।

खाद विक्रेताओं में हड़कंप

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई खाद विक्रेताओं ने तो अपनी दुकान ही बंद कर दी तो वहीं कुछ लोग अपने रजिस्टर में सुधार करने में जुट गए। क्योंकि अगर कालाबाजारी में दुकान पकड़ी गई तो उस दुकान को निलंबन करने की कार्रवाई भी जिला प्रशासन कर सकता है।

Related Articles