आगरा। थाना जगदीशपुरा के माल खाने से 25 लाख रुपए और दो पिस्टल हुई चोरी के मामले में आगरा एडीजी राजीव कृष्ण ने संज्ञान लिया है। एडीजी ने तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए थाना जगदीशपुरा के प्रभारी, नाइट ऑफिसर सहित तीन सिपाही और एक हेड मुहर्रिर को निलंबित कर दिया है। इस घटना की पूरी जांच और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आगरा एसएसपी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि 4 दिन पहले एक आपराधिक मामले में लगभग 4 किलो सोना और 30 लाख रूपए बरामद कर यहां मालखाना में रखा गया था। चोरी के बाद जांच में आया कि यहां सोना तो रखा हुआ है लेकिन 25 लाख रुपए और दो पिस्टल चोरी हुई है। इस घटना में तत्काल मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तो वहीं लापरवाही बरतने के चलते जगदीशपुरा के थाना प्रभारी अनूप कुमार, सब इंस्पेक्टर रामनिवास और एक हेड मुहर्रिर सहित तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
रविवार को सुबह अधिकारियों को थाने के मालखाने से चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद वे थाने पहुंच गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी विकास कुमार ने पूरे माल खाने का मुआयना किया और अधीनस्थों से पूछताछ की। एसएससी की जांच पड़ताल में बड़ी लापरवाही सामने आई और एडीजी ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया।
एडीजी ने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार और लापरवाह लोगों को नहीं बख्शा जाएगा। आगरा एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे इस घटना की पूरी जांच करें और इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8