Home » शनिवार को शून्य आंकड़े आने के बाद जानिए रविवार को चिन्हित हुए कितने कोरोना मरीज

शनिवार को शून्य आंकड़े आने के बाद जानिए रविवार को चिन्हित हुए कितने कोरोना मरीज

by admin
After zero figures, know how many corona patients were identified on Sunday

आगरा में शनिवार को कोरोना के आंकड़े शून्य तक पहुंचने के बाद रविवार को फिर से बढ़ते देखे गए। दरअसल रविवार को आगरा में कोरोनावायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25712 पर पहुंच गया है।

वहीं बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 5 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25198 पर पहुंच चुकी है।अब तक आगरा में कोरोना से 453 लोगों की मौत हो चुकी है।

After zero figures, know how many corona patients were identified on Sunday

प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोरोना के 9576 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 3 मरीज चिन्हित हुए। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है।आगरा में अब तक कुल 1207547 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं क्योर‌ रेट 98 फीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles