Home » सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपाइयों हुए कांग्रेस पर हमलावर, फूंका राहुल गांधी का पुतला

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपाइयों हुए कांग्रेस पर हमलावर, फूंका राहुल गांधी का पुतला

by pawan sharma

आगरा। सर्वोच्य न्यायालय से भाजपा के पक्ष में आये फैसले के बाद से भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस पर हमलावर हो रहे है। शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंद चाहर के नेतृत्व में अवंतीबाई चौराहा प्रतापपुरा पर राफेल घोटाले के मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठे आरोप में फसाने का प्रयास करने वाले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी का पुतला फूंका गया और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। भाजपा नेताओं का कहना था कि जब सर्वोच्य न्यायालय का फैसला आ गया है तो राहुल गांधी राफेल डील मामले में देश की जनता और संसद से माफी मांगे नही तो प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेंगे।

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद मामले में केंद्र सरकार पर सौदे में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाये थे जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी।और कहा कि यह सोच लेना कि सौदे में गड़बड़ी हुई है। जांच का आधार नही हो सकता। गोविंद चाहर ने कहा कि डिफेंस खरीद प्रक्रिया में केंद्र सरकार का कोई हाथ नही होता फिर भी कांग्रेस नेताओं ने सरकार को बदनाम करने की कोशिश की और राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह करने की कोशिश की। इससे अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद राहुल गाँधी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। मौके राकेश कन्नौजिया, गोविंद चाहर,डीपी राठौर,रूपेंद्र चौधरी,रमेश वर्मा,शिशुपाल बघेल,सुनील बघेल,लाखन कश्यप,नेम सिंह, रामकुमार, संजीव कुलश्रेष्ठ, अंकुर,मोनू,मुकेश बाबू कुशवाह,आदि नेता थे।

Related Articles

Leave a Comment