Agra. एक चिता को मुखाग्नि नही दे पाए कि तब तक परिवार से दूसरी मौत की सूचना मिल गयी। इस घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट गया। ऊपर से मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां तक नहीं मिली। पीड़ित लोगों ने बताया कि अभी तक ऑक्सीजन वेंटिलेटर और दवाओं की कालाबाजारी चल रही थी लेकिन अब तो अंतिम संस्कार के काम आने वाली लकड़ियों की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए भी लकड़ियां चौगुनी दाम पर मिलने की घटना ने पीड़ित परिवार के जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया। पीड़ित परिवार सोचने को मजबूर था कि आखिरकार वह अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कैसे करेगा।
पूरा मामला अछनेरा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। अछनेरा मोक्षधाम की स्थिति का जायजा लेते समय एक ऐसे पीड़ित से मुलाकात हुई जो अपने परिजन का अंतिम संस्कार के लिए खड़ा हुआ था लेकिन मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी तक ना होने के कारण लकड़ियों के आने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच से उससे वार्ता हुई तो उसका दर्द पूरी तरह से छलक गया। उसने बताया कि परिवार में महिला की मृत्यु हुई है। पिछले 3 दिनों से बीमार चल रही थी। उनका देहांत होने पर अंतिम संस्कार के लिए इस मोक्षधाम पर लाया गया लेकिन यहां पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी तक मौजूद नहीं है। अंतिम संस्कार के काम में आने वाली लकड़ियों की भी कालाबाजारी खूब चल रही है।
मोक्षधाम प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए खुद ही लकड़ियों के इंतजाम करने को कह दिया है। परिवार के बाकी सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों से लकड़ियों का इंतजाम करने के लिए गए हुए हैं लेकिन इस वार्ता के दौरान उसके घर से फोन आया और उसे सूचना मिली कि परिवार का एक और सदस्य इस दुनिया को छोड़ कर चला गया है, यह सुनते ही व्यक्ति सन्न रह गया। उससे पूछा तो रोते हुए उसने कहा कि अभी पहले अर्थी का अंतिम संस्कार लकड़ियों के अभाव में नहीं हो पाया, परिवार में एक और मौत की सूचना आ गई है। अब उनके अंतिम संस्कार के लिए क्या करेगा।
अछनेरा मुक्तिधाम में अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर रहे व्यक्ति ने बताया कि यहां पर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग रही हैं। काफी समय बाद उनका नंबर आया तब वह जाकर अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर पा रहे हैं। मोक्षधाम में लकड़ियां तक नहीं है और मोक्षधाम प्रशासन खुद ही लकड़ियों की व्यवस्था करने के बाद अंतिम संस्कार कराने की बात कह रहा है। लकड़ियों का इंतजाम होने पर भी अंतिम संस्कार के लिए भी जगह मुश्किल से मिल पा रही है।
लोगों ने बताया कि प्रशासन की अव्यस्थाओं के चलते अछनेरा में कोरोनावायरस तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोरोना की चपेट में आए लोगों की मौत हो रही है और मृतकों की संख्या बढ़ रही है। आपको बताते चलें कि अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप्प हो गई है जिससें बीमार लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है और शहर के हॉस्पिटल भी भरे हुए हैं जिसके कारण इलाज के अभाव में ग्रामीण भी दम तोड़ रहे हैं।