Home » ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित मां ने मेडल छीनने की कही बात, पिता ने मांगी फांसी

ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित मां ने मेडल छीनने की कही बात, पिता ने मांगी फांसी

by admin
After the arrest of Olympian Sushil Kumar, the victim's mother said to snatch the medal, the father asked for the hanging

इंटरनेशनल रेसलर सागर राणा की हत्या करने वाले आरोपी पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 6 दिनों के लिए दिल्ली कोर्ट के आदेशानुसार रिमांड पर भेजा गया है। बता दें सुशील कुमार पर ₹100000 का इनाम रखा गया था। दरअसल सुशील कुमार पर अपने जूनियर सागर राणा की हत्या करने का आरोप लगा है। वहीं सागर राणा की मां ने सरकार से इस बात की गुहार लगाई है कि जीतने वाले सभी मैडल वापस लिए जाएं और सागर राणा के पिता ने सरकार से आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है । ताकि अगली बार कोई भी गुरु अपने शिष्य को मारने से पहले सौ बार सोचे।

दरअसल पहलवान सागर राणा हत्याकांड में घिरे ओलंपियन सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के वीडियो में सुशील कुमार मुंह छुपाते नजर आ रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर देश के नाम मेडल जीतने वाले सुशील कुमार इतना नीचे कैसे गिर गए कि उन्होंने अपने ही शिष्य की हत्या कर दी। वहीं सागर राणा की मां ने दिल्ली सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि सुशील कुमार अपनी राजनैतिक पहुंच का फायदा उठा सकता है इसलिए जांच की प्रक्रिया प्रभावित ना होने पाए। हालांकि एक वीडियो पिटाई का सामने आया था जिसमें सागर राणा को सुशील कुमार और उनके साथी छत्रशाल स्टेडियम में पीटते दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो हमलावरों में से ही किसी एक ने बनाया था जोकि पुख्ता सबूत माना जा रहा है।

After the arrest of Olympian Sushil Kumar, the victim's mother said to snatch the medal, the father asked for the hanging

सागर की मां सविता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे बेटे की हत्या करवाने वाला गुरु कहलाने के लायक नहीं है। उसे तो फांसी ही होनी चाहिए।जो भी मेडल मिले हैं वे भी वापस होने चाहिए। पुलिस जांच ठीक करेगी इसका यकीन तो है लेकिन सुशील कुमार का राजनीतिक रसूख, जांच को प्रभावित करने की हर कोशिश करेगा।”वहीं सागर राणा के पिता ने आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर कहा है कि अब इंसाफ की आस जगी है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सुशील कुमार के कई गैंगस्टर्स से भी संपर्क हैं जो कि जांच का विषय भी हैं। दरअसल सुशील कुमार से संबंधित कई वसूली और अवैध कब्जे जैसी घटनाएं भी हैं। इन घटनाओं को लेकर भी सागर राणा के पिता ने जांच की मांग की है।

Related Articles