Home » बंदिशों के घटने के बाद बुधवार को मिले सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज

बंदिशों के घटने के बाद बुधवार को मिले सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज

by admin
After reducing the restrictions, the least corona infected patients were found on Wednesday

आगरा में कोरोना‌ गाइडलाइन्स की बंदिशों के घटने के बाद सबसे कम आंकड़े बुधवार को दर्ज किए दरअसल‌ आगरा‌ में बुधवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए , जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 25706 पर पहुंच गई।

बता दें बीते 24 घंटों में कोरोना से 1 मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है। अब तक आगरा में 1167928 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं क्योर रेट 97.98 फीसदी पर पहुंच गया है।बीते 24 घंटों में 8690 सैंपल टेस्ट किए गए।

After reducing the restrictions, the least corona infected patients were found on Wednesday

एक बार फिर बुधवार को मिले नए मरीजों से दोगुनी संख्या के लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। बता दें बीते 24 घंटे में 4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वर्तमान में आगरा में 66 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।

Related Articles