Home » 527 दिन बाद पर्यटकों ने मून नाईट में किया ताज़महल का दीदार, जाने कब-कब कर सकेंगे ताज़ रात्रि दर्शन

527 दिन बाद पर्यटकों ने मून नाईट में किया ताज़महल का दीदार, जाने कब-कब कर सकेंगे ताज़ रात्रि दर्शन

by admin
Tourists will be able to see the Taj Mahal in the moonlit night from Monday, buy tickets from here today

Agra. चांद की रोशनी में ताज को निहारने का पर्यटकों का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते 527 दिन के बाद पर्यटकों के लिए मून नाईट में ताज का दीदार करने के लिए शनिवार रात ताजमहल अनलॉक किया गया। ताजमहल को मून नाइट में निहारने के लिए पहले दिन लगभग 134 पर्यटकों ने ही शुक्रवार को टिकट बुक करा लिया था।

पर्यटक बोले वाह ताज –

मून नाईट में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटको में उत्साह अलग ही नजर आ रहा था। ताजमहल के अंदर प्रवेश करने के बाद पर्यटक ने जैसे ही ताज को नजदीक से निहारा तो अपने आप को वाह ताज, इट्स वेरी ब्यूटीफुल कहने से नहीं रोक सके। चांद की चाँदनी में संगमरमरी ताजमहल पूरे शबाब पर था और उसकी खूबसूरती देख पर्यटक उत्साहित नजर आए।

कैमरे में कैद किया यह लम्हा:-

शनिवार को नाईट व्यू में ताज निहारने के लिए लगभग 134 पर्यटकों ने ताज का दीदार किया। चाँदनी रात में ताज निहारने के लिए अलग ही आंनद है लेकिन बादलों के बीच चांद की लुका-छुपी में ही पर्यटकों को ताज निहारना पड़ा जिससे पर्यटकों को थोड़ी निराश हाथ लगी लेकिन फिर भी इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए पर्यटकों ने इन पलों को कैमरे में कैद किया।

मार्च 2020 से बंद था मून नाईट में ताज दीदार –

बता दें कि 11 मार्च 2020 को पर्यटकों ने अंतिम बार ताजमहल को मून लाइट में निहारा था। फिर कोरोना संक्रमण की पहली लहर के चलते 17 मार्च 2020 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने देशभर के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था। अनलॉक होने 188 दिन बाद ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर 2020 को पर्यटकों के लिए अनलॉक किया गया लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते 16 अप्रैल 2021 को फिर ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने पर एएसआई ने 16 जून 2021 को ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए अनलॉक कर दिया था लेकिन फिर भी 11 मार्च 2020 से बंद मून नाइट में ताजमहल का दीदार बंद था जिसे 21 अगस्त 2021 को अनलॉक किया गया है।

हर पूर्णिमा पर 5 दिन रात में खुलेगा ताजमहल:-

बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने ताजमहल के नाइट व्यू को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था जिस पर सरकार ने ताजमहल के नाइट व्यू की स्वीकृति दे दी। अब हर माह में पूर्णिमा पर 5 दिन ताजमहल नाइट व्यू के लिए खुलेगा। पूर्णिमा से दो दिन पहले, पूर्णिमा और पूर्णिमा के दो दिन बाद ताजमहल नाइट में खुलेगा। इस माह 21 अगस्त से ताज नाइट व्यू की शुरुआत हो रही है, लेकिन अभी यूपी में रात में 10 बजे से नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था है। इसलिए ताजमहल नाइट व्यू के लिए रात 8:30 बजे से 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला।

मून लाइट में ताजमहल देखने का क्रेज:-

मून लाइट में ताजमहल साइनिंग और ग्लो करता है। ताजमहल में जड़े सेमी प्रीसियस और प्रीसियस स्टोन स्पार्कल करते हैं। इसलिए शुरू से ही ताजमहल की चमकी का बहुत महत्व है। पर्यटकों में मून लाइट में ताजमहल देखने का बहुत क्रेज रहता है लेकिन शनिवार को दिनभर बूंदा-बांदी हुई। बारिश और आसमान में छाए बादलों की वजह से पर्यटकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी।

पर्यटकों की प्रतिक्रिया:-

ताजमहल का दीदार करजे बाहर निकले पर्यटकों से जब उनसे मून नाईट में ताज के दीदार को लेकर वार्ता की गई तो पर्यटक ने कहा कि
मून नाइट में एक बार हर किसी को ताजमहल का दीदार करना चाहिए लेकिन आज दिन भर मौसम बरसात वाला रहा तो बादल होने के कारण आसमान में चांद सही तरह से नहीं निकला था जिससें नाईट व्यू में ताजमहल के दीदार में थोड़ी निराशा हाथ लगी है।

134 पर्यटकों ने बुक कराई थी टिकट:-

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताजमहल का रात्रि दर्शन आज से शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम तक 134 टिकट बुक हुईं थीं। मून नाइट में ताजमहल देखने वाले पर्यटकों से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया गया है। ताज के एंट्री से पहले हाथ सैनिटाइज कराए गए। सभी पर्यटक मास्क लगाकर ही ताजमहल देखने जा रहे हैं। मून नाइट में ताजमहल के दीदार की व्यवस्था शुरू होने से पर्यटकों में खुशी है वहीं आगरा के पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

After 527 days, tourists visited the Taj Mahal in Moon Night, knowing when and when they will be able to see Taj night

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि पर्यटक चांद की रोशनी में ताज का दीदार 23, और 24 अगस्त को भी कर सकेंगे। संडे लॉकडाउन के चलते 22 अगस्त को ताजमहल बंद किया गया था। क्योंकि अब सरकार ने संडे वीकेंड कर्फ्यू भी खत्म कर दिया है तो ऐसे में अभी रविवार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, इसके बाद सोमवार और मंगलवार को पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं।

Related Articles