Home » 12 मार्च के बाद विदेश यात्रा करने वाले जिला प्रशासन को कराये अवगत, वर्ना होगी कड़ी कार्यवाई

12 मार्च के बाद विदेश यात्रा करने वाले जिला प्रशासन को कराये अवगत, वर्ना होगी कड़ी कार्यवाई

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण के जो मामले अभी तक जिले में सामने आए हैं या फिर जिन व्यक्तियों को कोरोना हुआ है उससे साफ है कि उनकी फॉरेन ट्रेवल हिस्ट्री रही है। जिला प्रशासन ऐसे लोगों का ब्‍यौरा जुटाने में जुटा हुआ है। बुधवार सुबह कोरोना वायरस से एक डॉक्‍टर के संक्रमित होने के बाद जिलाधिकारी ने एक ओर निर्देश जारी किया है। इस निर्देश में लिखा है कि अब तक 100 लोगों ने अपनी हाल ही में की गई विदेश यात्रा कबूल कर ली है। इसके अलावा अब तक विदेश यात्रा करने वाले जो लोग सामने नहीं आए हैं वे स्‍वत: ही सामने आ जाएं।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के इस आदेश के अनुसार कोरोना वायरस से रोकथाम और उससे बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्‍क्रीनिंग, सैंपलिंग कराई जानी है। इसलिए जिले के सभी लोगों से अपील है कि सभी परिस्थ्तियों की संवदेनशीलता को समझते हुए जो व्‍यक्ति 12 मार्च को या उसके बाद विदेश यात्रा कर जिले में वापस लौटे हैं वह अपनी सूचना व्‍हाट्सएप मोबाइल नंबर पर 9458429778 मैसेज करे या कॉल करके बताये। यह सूचना दो अप्रैल की शाम सात बजे तक अवश्य दे दे। अन्‍यथा सूचना कहीं और से मिलने पर संक्रमित या संदिग्‍ध व्‍यक्ति पर विधिक कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी के अनुसार विदेश यात्रा से लौटे व्‍यक्ति इस व्‍हाटसएप नंबर 9458429778 पर सूचना देंगे तो उसे तत्काल संज्ञान में लिया जाएगा और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को तुरंत भेजा जाएगा। ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी जिससे इस संक्रमण को ओर अधिक फैलने से रोका जा सके।

जिला अधिकारी के निर्देश पर जारी हुए पत्र में एक प्रारूप दिया है जिसमें किस देश की यात्रा कर भारत- आगरा वापस लौटे हैं, भारत और आगरा वापसी का दिनांक, यात्रा हेतु परिवहन का क्या साधन था। कितने लोगों द्वारा एक साथ यात्रा की गई, उनकी संख्‍या और उनका विवरण। इसमें यदि ड्राइवर शामिल रहा तो उसकी जानकारी भी दे। सदस्‍यों और ड्राइवरों का विवरण मोबाइल सहित।

विदेश से यात्रा करके लौटे लोगों को स्वतः ही जांच के लिए आगे आने की जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सूचना देने की अपील के साथ ही आदेश दिए हैं कि यदि जानकारी नहीं दी तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। इससे पहले भी जिलाधिकारी अपील कर चुके थे लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखकर जिलाधिकारी ने सख्ती शुरू कर दी है।

Related Articles