Home » धर्मशाला की जमीन के कब्जे के विरोध में बघेल समाज ने की पंचायत, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

धर्मशाला की जमीन के कब्जे के विरोध में बघेल समाज ने की पंचायत, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

by admin
Baghel Samaj did Panchayat in protest against the possession of Dharamshala land, demanded action against the accused

आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के लखनपुरा खालसा में धर्मशाला की जमीन को कब्जे के विरोध करने पर दबंगों ने बाइक से ड्यूटी जा रहे दो व्यक्तियों को लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। व्यक्तियों के साथ मारपीट और धर्मशाला की जमीन पर कब्जे को लेकर बघेल समाज के लोग एकत्रित हुए धर्मशाला बनाने एवं आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है।

जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव लखनपुरा खालसा में बघेल समाज की कई साल पूर्व धर्मशाला बनाई गई थी। गांव के ही निवासी देवता प्रसाद बघेल का आरोप है कि पिछले सप्ताह गांव के ही दबंग ठाकुर हाकिम सिंह पक्ष ने धर्मशाला की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत तहसील अधिकारियों के साथ थाना पुलिस को की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित दबंगों ने धर्मशाला की जमीन का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और मारपीट की। मामला थाने पहुंचा, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी। वहीं 3 दिन पूर्व देवता प्रसाद अपने भाई अंजू सिंह के साथ बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दबंग पक्ष के लोगों ने बाइक में कार से टक्कर मारकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। मौके से आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

वहीं पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बघेल समाज की धर्मशाला पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने को लेकर रविवार को दर्जनों की संख्या में लखनपुरा खालसा में बघेल समाज के लोग एकत्रित हुए और समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं धर्मशाला पर कब्जा करने के लेकर चर्चा हुई। वही बघेल समाज की पंचायत में निवर्तमान जिलाध्यक्ष आगरा रामगोपाल बघेल ने बघेल समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं धर्मशाला पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ प्रशासन 3 दिन के अंदर टूटी हुई धर्मशाला का निर्माण कराएं एवं आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कि कार्रवाई नहीं होने पर बघेल समाज के लोग एकत्रित होकर तहसील मुख्यालय एवं कलेक्ट्रेट का घेराव करके कार्रवाई को मांग करेंगे। इस दौरान बघेल समाज के दर्जनों एकत्रित लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की और आक्रोश व्यक्त किया है।

Related Articles