Agra. रविवार को जिलाधिकारी पीएन सिंह ने ब्लॉक बिचपुरी के ग्राम कलवारी, लखनपुर, मुहम्मदपुर, बिचपुरी सहित कई गांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी पीएन सिंह के साथ ब्लॉक के बीडीओ और चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। बरौली अहीर ब्लॉक के बाद बिचपुरी ब्लॉक में दूसरे सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रही निगरानी समिति के कार्यों का सत्यापन किया और गांव में कोरोना संक्रमितों से वार्ता कर सेनिटाइजेशन, मेडिकल किट व अन्य सुविधाएं मिलने की जानकारी ली।
शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों क्षेत्रो में संक्रमण की रफ्तार को रोकने और लोगों की जांच के लिए जिलाधिकारी पीएन सिंह के नेतृत्व में निगरानी समिति का गठन किया गया है जो ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है, उनकी कोरोना की जांच भी कर रही है। गांव में कोरोना के लक्षण मिलने पर उन लोगों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आज बिचपुरी ब्लॉक के कई गांव का निरीक्षण किया है। कोरोना संक्रमण को लेकर बनाई गई निगरानी समिति के कार्यों को देखा गया है। बिचपुरी ब्लॉक में निगरानी समिति बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड भी रख रही है, साथ ही उनकी कोविड-19 की जांच की जा रही है। निगरानी समिति गांव के प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच कर रही है और जिस परिवार में कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। गांव में लगातार सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को मात दी जा सके।