Home » एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह पर गिरी गाज, शासन ने किया तबादला

एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह पर गिरी गाज, शासन ने किया तबादला

by admin
BJP metropolis president Bhanu Mahajan and ADM protocol cracked, video goes viral

Agra. भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और एडीएम प्रोटोकॉल के बीच हुए विवाद में आखिरकार गाज एडीएम प्रोटोकॉल पर ही गिर गयी। विवाद के दौरान खुद को बड़ा भाजपाई बताकर बीजेपी महानगर अध्यक्ष को सत्ता का नशा उतारने की धमकी देने वाले एडीएम प्रोटोकॉल को ही भारी पड़ गया। शासन ने एडीएम प्रोटोकॉल का तबादला कर दिया। बता दें कि इस विवाद के बाद आगरा के सभी जनप्रतिनिधि एक हो गए थे और इसकी शिकायत पार्टी हाई कमान से की थी।

बताते चले कि मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय पर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए जा रहे थे। प्रमाण पत्र वितरण में देरी की जानकारी पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष भानु महाजन समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां विधायक एत्मादपुर राम प्रताप चौहान के सामने महानगर अध्यक्ष और एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह के बीच झड़प हो गई थी। विवाद के दौरान महानगर अध्यक्ष ने आपा खोकर एडीएम से तू तड़ाक की थी जिसके बाद एडीएम प्रोटोकॉल ने भी आपा खो दिया। एडीएम ने बिना पद की गरिमा रखे महानगर अध्यक्ष से कहा तू मुझसे बड़ा भाजपाई नहीं है और अभी तेरा नशा उतार दूंगा। इसके बाद विधायक ने हस्तक्षेप कर जैसे-तैसे उस समय दोनों को शांत कर दिया लेकिन जब तक यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। भाजपाइयों ने अध्यक्ष के समर्थन में एडीएम प्रोटोकॉल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उसकी गूंज लखनऊ तक भी पहुँची थी।

इसके बाद 5 मई यानी बुधवार को शासन ने एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह का तबादला करते हुए आदेश जारी कर दिया था। शासन ने उन्हें उप आवास आयुक्त बनाया गया है। प्रकरण पर आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि कार्यकर्ता और जनता का सम्मान न करने वाले अधिकारी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

Related Articles