Home » पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने समर्थकों सहित दिया धरना, मतगणना में धांधली का लगाया आरोप

पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने समर्थकों सहित दिया धरना, मतगणना में धांधली का लगाया आरोप

by admin
Former MP Chaudhary Babulal, including supporters, staged sit-ins, accused of rigging in counting

आगरा। बुधवार रात को पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुँचे और कुर्सी डालकर वहीं पर धरने पर बैठ गए। पूर्व सांसद को धरने पर बैठा देख समर्थक भी उनके साथ हो लिए और धरना शुरू कर दिया। देर रात तक चौधरी बाबूलाल और उनके समर्थक प्रदर्शन करते रहे।

मामला पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधू सीमा चौधरी से जुड़ा हुआ था। वार्ड 20 से पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधू सीमा चौधरी जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी थी। स्थानीय प्रशासन ने पहले उन्हें विजेता बताया और फिर बाद में उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया। जिससें पूर्व सांसद और उनके समर्थक आक्रोशित हो उठे।

पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल और उनके समर्थक जिला मुख्यालय पहुँचे और जिला पंचायत सदस्य चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। इस प्रदर्शन के दौरान सभी ने दोबारा मतगणना कराने की मांग की और सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रोटोकॉल को दिया।

बताया जाता है कि इस वार्ड से मुरारी लाल नरवार ने जीत हासिल की है जो बसपा समर्थित प्रत्याशी थे। जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रत्याशी राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह से आशीर्वाद लेने के लिए पहुँचा था। चौधरी उदयभान सिंह ने उसे आशीर्वाद दिया जिसके फोटो सोशल मीडिया पर है।

Related Articles