Home » एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने आगरा चौपाटी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, सिटिंग एरिया को देखा

एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने आगरा चौपाटी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, सिटिंग एरिया को देखा

by admin
ADA Vice President Rajendra Pensia inspected the construction work of Agra Chowpatty, saw the sitting area.

आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया ने आज रविवार को ताजनगरी जोनल पार्क में निर्माणाधीन आगरा चौपाटी का स्थल निरीक्षण किया। स्थल पर कार्य की प्रगति को देखा गया। एडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये गये कि आगरा चौपाटी के निर्माण में वास्तु का भी ध्यान रखा जाये।

जोनल पार्क में पहले से ही लगे हुए झूले व जिम को स्थानांतरित करने के लिए निर्देश दिए, साथ ही बच्चों के लिए उच्च कोटि के झूलों का प्रावधान किये जाने के लिए अभियन्ताओं को निर्देशित किया। जोनल पार्क के दूसरे गेट के पास की भूमि से सम्बन्धित वाद में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए, जिससे उक्त वाद में प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय पारित हो सके। भविष्य में, इस भूमि पर भी कोई अच्छी योजना नियोजित करायी जा सके।

ADA Vice President Rajendra Pensia inspected the construction work of Agra Chowpatty, saw the sitting area.

इसके अलावा जोनल पार्क में जो लोग घूमने आएंगे, उनके बैठने हेतु उच्च कोटि की बेंच का भी प्रबंध किये जाने एवं उसके इर्द-गिर्द टाइल्स लगाये जाने के साथ-साथ जन सुविधा हेतु आवश्यक मेंटेनेंस कार्य कराए जाने के निर्देश दिये गये, जिससे कि वह लंबे समय तक चल सके।

एडीए वीसी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि दुकानों को अलग-अलग स्क्वायर ब्लॉक सेक्शन के रूप में डिजाइन किया गया है। उसके बीच में सीटिंग एरिया बनाया गया है। जहां लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ बैठकर लजीज व्यंजन और खाने पीने को खाते हुए एंजॉय कर सकते हैं।

आगरा चौपाटी में कुल 28 दुकानें होंगी। 100 वर्ग मीटर में एयर कंडीशनर हॉल होगा। 700 वर्ग मीटर में सीटिंग एरिया होगा, जिसमें लगभग 300 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी।

Related Articles