अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद का 5 मार्च की सुबह निधन हो गया। दरअसल काफी लंबे समय से जफर अहमद बीमार चल रहे थे। पिता के अंतिम संस्कार में अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति जैद दरबार शामिल हुए। इस मुश्किल घड़ी में जैद के भाई भी परिवार के साथ शामिल रहे।वर्सोवा कब्रिस्तान से जैद और गौहर की तस्वीरें भावुक कर देने वाली सामने आई हैं। पिता के एक्सपायर होने की जानकारी खुद गौहर खान ने सोशल मीडिया अकाउंट से दी।
गौरतलब है कि गौहर खान के पति जैद दरबार ने अपने ससुर के लिए एक दिन पहले तस्वीर साझा करते हुए उनकी सेहत के लिए दुआ मांगी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मेरे ससुर को दुआओं में याद रखिएगा। ऊपरवाला उन्हें अच्छी सेहत दें। वो एक बेहतरीन इंसान हैं’।
पिता के निधन के बाद से गौहर खान काफी दुखी हैं। गौहर की शादी में उनके माता-पिता दोनों शामिल हुए थे। कई तस्वीरों में उन्हें गौहर और जैद दरबार के साथ देखा गया था। वहीं विरल भियानी ने जैद दरबार की उनके ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।अब पिता के इंतकाल के बाद गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम की डीपी भी बदल दी है। शोक में अपनी फोटो हटाकर एक मोमबत्ती की फोटो लगा दी। हालांकि इससे पहले भी जब से उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे वह कोई न कोई तस्वीर शेयर करके पिता के लिए कैप्शन लिखा करती थी।
दरअसल तबीयत बिगड़ने पर गौहर के पिता जफर अहमद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और गौहर ने बुधवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वह अस्पताल में बैठी नजर आ रही थीं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘प्लीज मेरे पिता के लिए दुआ कीजिए।’ ‘वहीं गौहर ने दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘मेरी जिंदगी की रेखा।’
अभिनेत्री गौहर खान ने हाल ही में दिसंबर 2020 में जैद दरबार के साथ निकाह कर लिया था। गौहर खुद मुंबई में रहती हैं और उनके माता-पिता पुणे में रहते थे।अब पिता के इस तरह गुजर जाने के बाद गौहर खान मायूस हो गई हैं।