Home » पुलिस पर गलत मुक़दमे में फंसाकर थर्ड डिग्री देने का आरोप, मोटी रकम भी वसूली

पुलिस पर गलत मुक़दमे में फंसाकर थर्ड डिग्री देने का आरोप, मोटी रकम भी वसूली

by admin
Accused of giving third degree by false charges in police, recovery of huge amount

Agra. निबोहरा थाना क्षेत्र के मढ़ईया खलका रोही खास निवासी मानसिंह पुत्र खुशीलाल ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि उसे थर्ड डिग्री देकर पीटा गया और मोटी रकम वसूलने के लिए गलत मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया गया। युवक को थर्ड डिग्री दी गयी है जिसके निशान उसके शरीर पर है। पीड़ित ने एसएसपी को प्राथना पत्र देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

मामला निबोहरा थाना क्षेत्र के मढ़ईया खलका का है। पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों ग्राम पंछा में दो पक्षो में विवाद हुआ था। उसमें से एक पक्ष रविंद्र जादौन से उसके संबंध है। यह बात दूसरे पक्ष मनोज शर्मा ने रविन्द्र जादौन पर राजीनामा का दवाब बनाने के लिए पुलिस से सांठ-गांठ की और 16 मार्च की रात को पुलिस फोर्स के साथ घर पर दबिश देकर उसे उठा लिया गया।

Accused of giving third degree by false charges in police, recovery of huge amount

पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने मौके पर कुछ नहीं बताया लेकिन थाने पर आकर रविन्द्र से राजीनामा का दवाब बनाने लगे। उसने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है लेकिन पुलिस ने कहा संबंध तो है। रविन्द्र पर दवाब न डालने की कहने पर थाना प्रभारी और मौजूद पुलिस कर्मियों ने हर दर्जे की हद करते हुए उसे पीटा। जिसके मन में आया उसने थाने में उसे थर्ड डिग्री दी। उसे थाने में सुबह तक पीटा गया जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो छोड़ने के नाम पर 18 हजार वसूले और फिर दोषी बनाकर जेल भेज दिया।

पीड़ित ने पुलिस की थर्ड डिग्री के निशान भी आपने शरीर पर दिखाए है। पीड़ित ने एसएसपी बबलू कुमार से इस मामले की शिकायत की और शिकायत में निबोहरा थाना इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों पर थर्ड डिग्री का आरोप लगाया है। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित भयभीत है और पुलिस के इस रूप को देख डरने लगा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles