आगरा। न्यू दक्षिण बाईपास से रायभा पुल से नीचे उतरने वाली और चढ़ने वाली दोनों तरफ की सड़कों को कुछ दबंग लोगों ने सीमेंट के पत्थर रखकर बंद कर दिया है जिसके कारण अछनेरा किरावली बिचपुरी की तरफ से आने वाले वाहनों को वहां से उतरने और चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से जो वाहन गुजरते हैं दबंग लोग जबरदस्ती उनसे टोल टैक्स वसूल रहे है जबकि महुअर पर टोल टैक्स बना हुआ है और उससे पहले किसी भी वाहन से टोल टैक्स नहीं वसूला जा सकता। दबंगों द्वारा इस रोड को बंद किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा इस रोड को बंद किए जाने और जबरदस्ती टोल टैक्स वसूले जाने की शिकायत जिला अधिकारी से की है।
पीड़ित ग्राम वासियों ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी से मुलाकात की और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड को टोल टैक्स संचालकों ने अपने निजी फायदे के लिए क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों को अपने साथ लेकर बंद करा दिया है। अब वाहन चालक न्यू दक्षिणी बाईपास से नीचे उतरने के वजाए महुअर टोल टैक्स होते हुए गुजरना पड़ता है और टोल टैक्स पर भुगतान भी करना पड़ता है।
पीड़ितों का कहना है कि रायभा पुल के नीचे टोल संचालक के गुर्गे बैठे रहते हैं जो बिचपुरी से अछनेरा रायभा किरावली की तरफ जाने वाले वाहनों को जबरन बल प्रयोग कर व मारपीट करते हुए टोल टैक्स की तरफ भेजते हैं जबकि वाहनों को आगे जाना ही नहीं होता है।
पीड़ितों का कहना है कि रायभा पुल पर सड़क बंद होने से ग्राम मुंगरा, जनुथा, कठवारी रैपुरा, अरसेना सहित लगभग 20 गांव के किसान परेशान हैं। उन्हें अपनी खेती से संबंधित सामान लाने व ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि वह इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए रोड से बजनी सीमेंट के पत्थर व लोहे की गार्डर को हटवा कर इस रोड को सुचारू रूप से चालू करवाएं अन्यथा किसान उग्र प्रदर्शन व धरना देने को मजबूर होंगे।