Home » शनिवार के मुताबिक रविवार को कम मिले कोरोना के मरीज, आगरा के 30 क्षेत्रों से आए एक्टिव मामले

शनिवार के मुताबिक रविवार को कम मिले कोरोना के मरीज, आगरा के 30 क्षेत्रों से आए एक्टिव मामले

by admin
According to Saturday, Corona patients found less on Sunday, active cases from 30 areas of Agra

आगरा में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है लेकिन रविवार को आए ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो शनिवार के मुताबिक रविवार को संक्रमितों की संख्या कम देखने को मिले। बता दें आगरा में रविवार को 58 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10914 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 10467 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 179 है।

अगर बात करें लिए जाने वाले सैंपल्स की तो अब तक 636626 सैंपल टेस्ट के लिए ,लिए जा चुके हैं। पूर्व में भी आंकड़ों में इस तरह का उतार-चढ़ाव देखा गया था।आगरा में रविवार को 58 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 268 पर पहुंच गया है।

रविवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो कोरोना के नए मामले आगरा के अलग-अलग 30 क्षेत्रों से सामने आए हैं। इन 30 क्षेत्रों में अशोक नगर कॉलोनी, आवास विकास, घटिया, एमजी रोड ,कमला नगर ,छीपीटोला, बल्केश्वर ,जगदीशपुरा, कचहरी घाट ,केशव कुंज, लोहा मंडी ,आगरा कैंट ,बोदला ,नगला फकीरचंद, हिंग की मंडी, पांडव नगर, प्रताप पुरा, सदर, सिकंदरा, टेढ़ी बगिया, तोता का ताल ,फतेहाबाद और नगला श्यामो शामिल हैं

Related Articles