Home » ABVP ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, कोविड गाइडलाइंस के प्रति भी किया जागरूक

ABVP ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, कोविड गाइडलाइंस के प्रति भी किया जागरूक

by admin
ABVP organizes free health camp, also made aware of Kovid guidelines

आगरा। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आगरा महानगर इकाई के मैडिविजन आयम के द्वारा शहर की मलिन बस्ती सदर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गो तक की स्केलिंग की गयी तो वहीं हल्की बीमारियों से ग्रहित लोगों को जाँच के बाद निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

संगठन के महानगर मेडिविजन प्रमुख धीरज चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश में अलग-अलग जगह पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रही है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक द्वारा उचित परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयां दी गई।

शिविर में आये सभी जन सामान्य लोग ने लाभ उठाया। इसके साथ ही हमने शिविर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। अपील की गयी कि मास्क लगाकर ही बाहर निकले और कोविड वैक्सीनेशन जरुर कराएं।

डॉ. कुलदीप सोनी ने परिषद की सराहना करते हुए कहा कि शिविर में अधिक संख्या में लोगों का उपचार हुआ, साथ ही कोरोना से कैसे बचा जाए उसकी जानकारी दी। कोविड-19 के खिलाफ खुद को और दूसरों को बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीके हैं कि आप अपने हाथों को बार-बार साफ करें, अपनी खांसी को मुड़ी हुई कोहनी या टिश्यू पेपर से कवर करें। खांसने और छींकने वाले लोगों से कम से कम 1 मीटर (3 फीट) की दूरी बनाए रखें।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष डॉ बी के अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक शुभम कश्यप, रिदम देवा, डॉ राहुल, डॉ अविनाश, सोमेश गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles