Home » ABVP ने कोरोना गाइडलाइंस के प्रति लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क – सेनेटाइजर

ABVP ने कोरोना गाइडलाइंस के प्रति लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क – सेनेटाइजर

by admin
ABVP makes people aware of corona guidelines, distributes masks - sanitizer

आगरा। कोरोना महामारी के दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) आगरा महानगर द्वारा गत 27 दिनों से सेवा कार्य किया जा रहा है। आज रविवार को भी राजामंडी, हरीपर्वत चौराहा, सेन्ट जोन्स चौराहा पर एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ज़रूरतमन्द लोगों को मास्क, सेनिस्टाइज़र का वितरण कर कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने के प्रति जागरूक किया।

संगठन के महागर मंत्री शुभम कश्यप ने बताया कि पिछले कई दिनों से परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी में समाज के लिए सेवा करने के भाव से कार्य कर रहे हैं। इस विपदा में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह एकजुट होकर लोगों की मदद हेतु आगे आये और हर सम्भव मदद करने का प्रयास करे।

ABVP makes people aware of corona guidelines, distributes masks - sanitizer

महानगर सहमंत्री धीरज चौधरी ने संगठन द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि परिषद द्वारा पिछले वर्ष भी सेवा कार्य किये गये थे। इस वर्ष भी कोरोना की लहर ने कहर ढहाया तो परिषद ने रक्त की कमी नहीं आये इसके लिये रक्तदान शिविर, लोगों को वैक्सीन व मरीजों को बेड दिलाने जैसे आदि यथासंभव कार्य किये और निरंतर कर रहे हैं।

आज सेवा कार्य के दौरान प्रांत कार्यकारणी सदस्य शिवम जैन, महागर सहमंत्री अंशुमान कौशिक, महानगर सोशल मीडिया संयोजक विवेक जादौन, अनांद कुमार, ध्रुव ठाकुर, सौरव, अश्वनी, कार्तिक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles