Home » वैक्सीनेशन सेन्टर पर ABVP ने वितरित किये तुलसी के पौधे

वैक्सीनेशन सेन्टर पर ABVP ने वितरित किये तुलसी के पौधे

by admin
ABVP distributed Tulsi plants at the vaccination center

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चल रहे वृक्षारोपण एवं संरक्षण महा अभियान ‘Mission O2’ के उपलक्ष्य में आगरा महानगर के खंदारी कैंपस के जे.पी. सभागार में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वातावरण को सन्तुलित करने के लिए वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थी परिषद सेंटर पर टीका लगवाने आ रहे सभी लोगों को पौधा लगाने व वृक्षों की ऐहमियत के लिये जागरुक कर रहा है।

R.S.S के विभाग सरकार्यवाह सुनील ने बताया कि वर्तमान में वृक्षों को लगाना बहुत ही आवश्यक है। यदि हम सब मिलकर ये कार्य करे तो यह सम्भव है कि देश में वातावरण सन्तुलन में आ सकता है। पर्यावरण हित में एबीवीपी द्वारा किया जा रहा ये कार्य सरहानीय है।

संगठन के महानगर अध्यक्ष डॉ. वी.के. अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 5 जून से 9 जुलाई तक Mission O2 वृक्षारोपण एवं संरक्षण के साथ महानगर में 11000 वृक्षों का संकल्प लिया है। जिसमें प्रत्येक नगरों में वृक्षारोपण करेंगे।

रानी कश्यप का कहना था कि आज  विद्यार्थी परिषद द्वारा जो वृक्ष लगाये गये हैं, उनका मक़सद सिर्फ पौधा लगा कर छोड़ने तक नहीं है अपितु एक पौधे पर दो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक दिन इसका रखरखाव किया जायेगा और इन पौधों के पेड़ बनने तक देखभाल की जाएगी।

कार्यक्रम में महानगर कोषाध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल, विभाग संगठन मंत्री नितिन, महानगर मंत्री शुभम कश्यप, महानगर सह मंत्री धीरज चौधरी, महानगर सह मंत्री अंशुमान कौशिक, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख विवेक जादौन, सोशल मीडिया सह प्रमुख सोमेश गुप्ता, दयालबाग नगर मंत्री दीपक कश्यप, मुस्कान खण्डेलवाल, आगरा कॉलेज उपाध्यक्ष आनंद कुमार, अंजलि जादौन, आरती कश्यप, रानी कश्यप, दिवंशी, कनक, राखी, तांशीश त्रिहान, प्रीति बघेल, हेमंत कुमार, अश्वनी कुमार, सौरभ राठौर, तरुण ठाकुर, नितीश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles