Home » ABVP ने किया जिलाधिकारी का घेराव, पीड़िता के इन्साफ को लड़ी लड़ाई

ABVP ने किया जिलाधिकारी का घेराव, पीड़िता के इन्साफ को लड़ी लड़ाई

by admin

आगरा। 23 अक्टूबर को बालूगंज स्थित कॉलेज की छात्रा के साथ हुए घटनाक्रम में पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए अखिल विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जोरदार हंगामे और नारेबाजी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे abvp कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी का घेराव किया और पीड़िता को समुचित इलाज मुहैया कराने के साथ-साथ घटना की पुनः व निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।

पुलिस कार्यवाई में एक्सीडेंट केस में पीड़िता को घायल दिखाया गया है। पीड़िता पिछले 7 दिनों से अस्पताल में भर्ती है और कोमा में है। प्रदर्शन के दैरान abvp कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष पुलिस कार्यवाई को लेकर रोष व्यक्त किया और एक्सीडेंट केस पर भी सवाल खड़े किये। आगरा विवि के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक ने जिलाधिकारी को पीड़िता के फ़ोटो दिखाए जिसे देखने के बाद लग रहा था कि पीड़िता के साथ मारपीट तो हुई है।

abvp के संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने जिलाधिकारी के समक्ष मांग उठाई कि पीड़िता को सबसे पहले समुचित और मुफ़्त इलाज दिलाया जाए उसके बाद उसका पुनः मेडिकल करा कर घटना की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि दोषियों को इसकी सजा मिल सके।

जिलाधिकारी ने पीड़िता के मुफ़्त इलाज के लिए प्रदेश सरकार से बात करने की बात कही और आश्वासन दिया कि पीड़िता के होश में आने के बाद ही जो बातें सामने आएँगी उसी के आधार पर दुबारा जांच कर सही कार्यवाई की जायेगी।

वहीँ दूसरी और पुलिस ने भी इस मामले में अपने साक्ष्य जिलाधिकारी को सौंप दिए है जिसके मुताबिक़ एक cctv फुटेज के आधार पर यह सामने आया है कि पीड़िता उस दिन स्कूटी पर एक लड़के के साथ खुद जाती हुई दिख रही है लेकिन आगे उसके साथ क्या हुआ यह अभी तक सामने नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Comment