Home » Agra Breaking : कोरोना के 26 नए मामले आये, संक्रमितों की संख्या हुई 569

Agra Breaking : कोरोना के 26 नए मामले आये, संक्रमितों की संख्या हुई 569

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना संक्रमित की इतनी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं कि बीते दिन का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। वहीं शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 559 हो गई है। आगरा डीएम पीएन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 137 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और वर्तमान में 409 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।

आज जाए संक्रमित मामलों में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। आगरा विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को पिछले कई दिनों से तेज बुखार आ रहा था जांच कराने पर उनमें कोरोना कि पुष्टि हुई है। वहीं एसएन के एक सीनियर रेजिडेंट में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाली अन्य जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

बीते दिन आये संक्रमित मामलों में भगवान टॉकीज के हॉस्पिटल से संक्रमित हुए 100 से अधिक लोगों के बाद हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को रामबाग क्षेत्र के अस्पतालों में क्वारंटीन किया गया था, इसमें से मैनपुरी निवासी 21 और 26 साल के मरीज, फीरोजाबाद निवासी 33, 40 साल के मरीज, 62 और 45 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। इसके साथ ही एटा निवासी 25 साल के मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। 67 साल के दवा की दुकान में काम करने वाले शाहगंज क्षेत्र के मरीज ने बुखार आने पर जांच कराई। इसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

वहीं, शाहगंज क्षेत्र के आठ सब्जी विक्रेता और नाई की मंडी क्षेत्र के पांच सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बोदला क्षेत्र की 31 साल की गर्भवती महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची, इनकी निजी लैब में जांच कराई गई, महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

Related Articles