आगरा। गुरुवार को श्री 1008 अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, मोती कटरा में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ के पाँचवें दिन सुबह: 7 बजे से भगवान की शांतिधारा और अभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और प्रभु का अभिषेक किया। इसके बाद इंद्रा-इंद्राणी ने विधान में 64 अर्घ्य समर्पित किया। सभी क्रियाएं पंडित जयकुमार जैन शास्त्री (जबलपुर वालों) के सनिध्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगीतकार प्रशांत जैन ने अपने भजनों से समा बांधा। प्रभु के भजनों में सभी रमे हुए नजर आए।
शाम 7 बजे से भगवान संभवनाथ की मंगल आरती हुई और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। टीकमगढ़ से अनिल कुमार जैन के कलाकार द्वारा, संस्कारी बहू, नाटिका की सुंदर प्रस्तुति दी। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि एक परिवार में तीन बहु होने के बाद भी सिर्फ सबसे छोटी बहू ही किस तरह से अपने सास ससुर की सेवा करती है। लोगों ने बताया कि इस नाटक का उद्देश्य यह था कि अगर बहु संस्कारी है तो वो अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाएगी, तभी एक सुंदर परिवार बनाएगी।
इस दौरान मंदिर के मंत्री अनिल जैन, विजय जैन, दिलीप जैन, नीरज जैन, मोहनलाल जैन, विकास जैन, शुभम जैन, दीपक जैन, बरखा जैन, टिंकल जैन, पूर्वी जैन, शिवानी जैन, लजा जैन, पायल जैन, बुलबुल जैन, अरुण जैन, चिंतामणि जैन, संध्या जैन, अंतरा जैन, पूजा जैन समस्त मोती कटरा जैन समाज के लोग मौजूद रहे।