Home » ASI के हाथ खड़े कर देने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा, ताज़ आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू

ASI के हाथ खड़े कर देने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा, ताज़ आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है। यही कारण है कि ताज़ देखने आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग मामले में एएसआई विभाग द्वारा हाथ खड़े कर देने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। देश-विदेश से ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों की जांच करने के लिए ताज़ से 500 मीटर दूर शिल्पग्राम के पास मेडिकल टीम को लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम गुरुवार सुबह ही शिल्पग्राम से ताजमहल की ओर बढ़ने वाले रूट पर तैनात कर दी गई

शिल्पग्राम से ताजमहल तक लाने ले जाने के लिए चार गोल्फ कार्ट को लगाया गया था। इन गोल्फ कार्ट के साथ साथ पैदल चलकर ताजमहल तक पहुँच रहे हर विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल गन से स्क्रीनिंग की जा रही है, उसके बाद ही उन्हें ताजमहल देखने के लिए भेजा जा रहा है।

आपको बताते चले कि कोरोना वायरस को लेकर गुरुवार सुबह ही जिलाधिकारी आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया था। बैठक में निर्णय लिया गया कि विदेशों से आ रहे पर्यटकों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों का गठन किया जाए। इस बैठक के तुरंत बाद मेडिकल की एक टीम ताजमहल के शिल्पग्राम पर लगा दी गयी। इस टीम ने शाम तक विदेशी पर्यटकों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की।

ताजमहल पर मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक भूपेंद्र ने बताया कि पूरी टीम विदेशी पर्यटकों की इंफ्रारेड थर्मामीटर (थर्मल गन) से उनकी बॉडी की स्क्रीनिंग की जा रही है। पर्यटकों के स्वस्थ्य होने पर ताजमहल देखने के लिए भेजा जा रहा है और सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण मिलने वाले पर्यटकों को जिला अस्पताल में सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles