आगरा। आम आदमी पार्टी के हाईकमान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों की ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन की मात्रा की जांच एवं कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज आगरा में कोरोना हेल्पलाइन प्रभारी शिखर चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी अनमोल बंसल के नेतृत्व में दयालबाग में घर घर जाकर ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की गई और साथ में मास्क का भी वितरण किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी अनमोल बंसल ने बताया कि जिले में 9 विधान सभा में इस अभियान को चलाया जा रहा है। कोरोना से बचने के लिए दिल्ली सरकार के 5 सुझाव दिए जा रहे हैं, इस अभियान में गौरव अरोड़ा, अभय मेहरा, जय कृष्ण गुप्ता, विष्णु दयाल शर्मा, चेतन श्रीवास्तव, सुशांत यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।