Home » कांग्रेस आईटी सेल को मजबूत करने के लिए ब्रज में 2 दिनों तक चलेगा मंथन

कांग्रेस आईटी सेल को मजबूत करने के लिए ब्रज में 2 दिनों तक चलेगा मंथन

by admin
Churning will run for 2 days in Braj to strengthen Congress IT cell, target to create 5 lakh social media warriors

भाजपा के सोशल मीडिया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिये कवायदें शुरू कर दी है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से जॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की गई है। आगामी 2 दिनों तक ब्रज क्षेत्र में कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी जिलों के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के आईटी सेल को मजबूत बनाने और सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने के लिये मंथन करेंगे। ब्रज क्षेत्र में 2 दिनों तक कांग्रेस आईटी सेल की होने वाली बैठक में कांग्रेस उत्तर प्रदेश आईटी सेल की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक मौजूद रहेंगी। 4 अप्रैल को मथुरा और 5 अप्रैल को आगरा में कांग्रेस आईटी सेल की बैठक होनी है जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। जिसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के महासचिव सोनू अग्रवाल ने दी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा को टक्कर देने और दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए देशभर में अपने आईटी सेल को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस की ओर से 8 मार्च को देश भर में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की थी। बड़ी संख्या में लोगों के कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ने से पार्टी का थिंक टैंक उत्साहित है। इस अभियान के जरिए पार्टी का 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने का लक्ष्य है जो भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किये जा रहे दुष्प्रचार का जबाब दे सके।

प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के महासचिव सोनू अग्रवाल ने बताया कि 4 को मथुरा और 5 को आगरा में कांग्रेस आईटी सेल की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस आईटी सेल की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक मौजूद रहेगी जो आईटी सेल के पदाधिकारियों के साथ जिले में कांग्रेस की आईटी सेल को मजबूत करने और सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने पर चर्चा करेगी। इसके साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेगी और सभी को सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी सेल के दुष्प्रचार से टक्कर लेने, फेक न्यूज का पर्दाफाश कैसे करना है उसकी जानकारी देंगी। क्योकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भी गलत पोस्ट आपका या आपकी पार्टी का भारी नुकसान कर सकती है।

प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के महासचिव सोनू अग्रवाल ने बताया कि ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ कैंपेन के जरिए तैयार किए गए सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को आगे ले जाएंगे। इसके अलावा भाजपा और उसके आईटी सेल के दुष्प्रचार से टक्कर लेने, फेक न्यूज का पर्दाफाश करने और भाजपा और दूसरे दलों के अन्य नेताओं के कमजोर बयानों को पकड़ कर उनकी ट्रोलिंग करने जैसे काम करेंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles