Home » प्रतापपुरा स्थित डाकघर में आधार सेवा केंद्र की शुरुआत, आवेदकों को मिलेगी राहत, मिनटों में बनेगा आधार

प्रतापपुरा स्थित डाकघर में आधार सेवा केंद्र की शुरुआत, आवेदकों को मिलेगी राहत, मिनटों में बनेगा आधार

by admin
Aadhar service center started in Pratappura post office, applicants will get relief, Aadhaar will be made in minutes

Agra. आधार कार्ड के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाने और घंटों लाइन में लगने की समस्या से उपभोक्ता को जूझना नहीं पड़ेगा। आधार कार्ड धारकों को डाक विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रतापपुरा स्थित प्रधान डाकघर में यूआईडीएआई के आधार सेवा केंद्र की तर्ज पर आधार सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है।जिसका शुभारंभ पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव ने फीता काटकर किया। इस आधार केंद्र पर लगभग आधा दर्जन से अधिक काउंटर लगाए गए हैं जिन पर आधार बनाए जाएंगे।

आधार के आवेदकों को मिलेगी राहत

पीएमजी राजीव उमराव ने बताया कि आधार बनवाने वालो की भीड़ हर केंद्र पर देखने को मिल रही है जिससे आम व्यक्ति को भी काफी परेशानी हो रही है। आवेदकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही यह कवायद की गई है। इस केंद्र में प्रतिदिन एक हजार आधार आवेदकों को सुविधा मिलेगी। यहां पर आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आसानी से आधार में संशोधन या फिर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

मशीनों का नहीं हो रहा था संचालन

Aadhar service center started in Pratappura post office, applicants will get relief, Aadhaar will be made in minutes

पीएमजी राजीव उमराव का कहना है कि डाक विभाग को आधार संशोधन और नए आधार कार्ड जारी करने के लिए मशीनें प्रदान की गई हैं मगर इनमें से कुछ मशीनों का सिंगल और डबल हैंड कार्यालय में संचालन नहीं हो पा रहा था तो वहीं आवेदकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था। इसलिए इस केंद्र की शुरुआत की गई है। डाक विभाग ने सभी मशीनों को एकत्रित करके प्रधान डाकघर में एक स्थान पर लगाकर आधार नामांकन केंद्र खोल दिया है।

15 मिनट में तैयार होगा आधार कार्ड

वर्तमान में 1 साल लगभग आधार कार्ड बनवाने की 8 से अधिक मशीनें कार्य कर रही हैं। एक बार में लगभग 8 आधार कार्ड तैयार हो रहे हैं। इसीलिए यहां पर आने वाले लोगों को न ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और न ही किसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यहां पर डाक विभाग ने व्यक्ति के लिए बैठने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की है। इतना ही नहीं मात्र 15 मिनट में ही व्यक्ति का आधारकार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

सेवा देने वाला पहला आधार केंद्र

पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव ने बताया कि आधार के आवेदकों की लंबी लंबी लाइन से भीड़ को या आवेदकों को निजात दिलाने के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया गया है। बिना कार्य पूरा कराये अब आवेदकों को नहीं लौटना पड़ेगा। यह पहला देश का डाकघर है जहां इस तरह की व्यवस्था एक शुरू की गई हैं।

Related Articles