आगरा के जिला मुख्यालय पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने के लिए खुद को आग लगा ली। इसे देख कई लोगों के हाथ-पांव फूल गए तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को बचाया और इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
आगरा के जिला मुख्यालय पर कमला नगर का रहने वाला अमित कुशवाहा पहुंचा था। उसका आरोप था उसकी बहन के साथ कुछ लोग बदतमीजी छेड़खानी करते हैं लेकिन शिकायत पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। आज जिला मुख्यालय गुहार लगाने के लिए पहुंचा था और इसी दौरान उसने आत्मदाह की कोशिश की। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों ने उसे बचा लिया।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति हाथों में आग लगा कर आया था जिसकी वजह से उसका चेहरा भी जल गया है। 10% इंजरी हुई है। एसएसपी ने यह भी बताया कि व्यक्ति का आरोप है उसकी बहन के साथ कुछ लोग छेड़खानी करते हैं लेकिन इलाकाई पुलिस सुनवाई नहीं करती। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। जब पीड़ित अमित कुशवाहा की बहन को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की तो बहन ने मामला उल्टा ही बताया, बहन का कहना था कि अमित कुशवाहा कोई काम धंधा नहीं करता है। उल्टा घर में रहकर लड़ाई-झगड़े व मारपीट करता है, इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।