Home » रंजिशन ख़ुद को करंट लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे किसान का वीडियो वायरल

रंजिशन ख़ुद को करंट लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे किसान का वीडियो वायरल

by admin
A video of a farmer trying to commit suicide by applying a ration to himself is viral

आगरा। भाई की आपसी रंजिश (Anger) में एक शख़्स द्वारा खुद को करंट लगाकर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास करने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। यह वीडियो 7 मिनट 38 सेकंड का बताया जा रहा है। आगरा जिले की विधानसभा एत्मादपुर (Etmadpur) थाना बरहन के गांव बांसबोडिया निवासी हरिशंकर त्यागी पुत्र रामसिंह त्यागी का अपने छोटे भाई राम नरेश त्यागी समर के बंटवारे को लेकर विवाद (Conflict) चल रहा है।

आरोप है कि बीते शुक्रवार (Friday) को राम नरेश त्यागी खेत में सिंचाई के लिए हरिशंकर त्यागी के पास पानी लेने पहुंचा। पहले तो हरिशंकर त्यागी ने अपने पुत्रों के साथ डरा धमका कर रामनरेश को भगा दिया लेकिन दोबारा जब वह पानी मांगने पहुंचे तो किसान हरिशंकर ईट से अपने पैरों को कुचलने लगे और समरसेबल के तार लेकर खुद को करंट (Current) लगाने लगे, राम नरेश त्यागी के पुत्र रमाकांत त्यागी ने इस पूरी घटना का वीडियो (Video) बना लिया। किसान राम नरेश ने बताया कि वीडियो एत्मादपुर पुलिस (Etmadpur Police) को दिखाया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। हरिशंकर त्यागी ने अपने पुत्रों के साथ आगरा पुलिस कप्तान कार्यालय में कप्तान बबलू कुमार के सामने इस तरह अपनी पीड़ा व्यक्त की कि पुलिस कप्तान के आदेश पर एत्मादपुर चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसके (रामनरेश त्यागी) ही खिलाफ जान से मारने की धारा 307 जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज (FIR Lodged) करा दिया।

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही राम नरेश त्यागी और उसके पुत्र रमाकांत त्यागी ने आत्महत्या की कोशिश करते हरिशंकर त्यागी की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखने वाली बात होती है फिर पीड़ित किसान द्वारा वायरल (Viral Video) किए गए इस वीडियो के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles