Home » भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

by admin

आगरा। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शमशाबाद पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान देसी और अंग्रेजी हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की गई। क्षेत्रीय पुलिस ने तस्कर सत्यवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है तो वहीं फरार अभियुक्त रामवीर की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि ठेरई गांव के रामवीर और सत्यवीर हरियाणा से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लेकर आते है और जिले में उसकी तस्करी करते है। इस समय तस्करों के घर मे भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा है। तुरंत कार्यवाही पर शराब बरामद की जा सकती है। इस सूचना पर पुलिस ने गांव में तस्कर के घर दबिश दी और सत्यवीर के साथ 41 पेटी देशी शराब, 90 बोतले अंग्रेजी ब्लू ब्लेजर और 90 बोतले अंग्रेजी पार्टी स्पेशल बरामद की है।

इस कार्यवाही के दौरान एक तस्कर को आवश्यक बल का प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया है तो वही दूसरा तस्कर खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment