Home » मां वैष्णो देवी प्राकृतिक गुफा के नजदीक हुआ बड़ा हादसा, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

मां वैष्णो देवी प्राकृतिक गुफा के नजदीक हुआ बड़ा हादसा, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

by admin
A major accident happened near Maa Vaishno Devi natural cave, after hard efforts, the fire was brought under control.

जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मंगलवार शाम भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह आग कालिका भवन के काउंटर नंबर दो के नजदीक लगी थी। जैसे ही इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो राहत और बचाव कार्य यहां शुरू किया गया। सूत्रों के मुताबिक जिस क्षेत्र में आग लगी है वह स्थान प्राकृतिक गुफा से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते लोगों की संख्या काफी कम होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते लगी इस आग का धुआं बहुत दूर से देखा जा सकता था।वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया जो कि वीआईपी गेट के पास लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना को देख कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के लिए श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। वहीं सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

बता दें यहां पर हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णों के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कोरोना काल के चलते लगाई गई पाबंदियों के मुताबिक श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम देखने को मिल रही है और यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी ना होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अन्यथा घटना के बाद भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।

Related Articles