
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। इस दुर्घटना में बसंत नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक क्षतिग्रस्त वाहन का ड्राइवर था। पुलिस ने बताया कि जसोदाबेन को दुर्घटना में गंभीर चोट नहीं आई है। वह इनोवा कार में अपने रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रही थीं।
गौरतलब है कि जसोदाबेन अपने भाई अशोक मोदी के साथ मेहसाणा जिले के ऊंझा में रहती हैं। जसोदाबेन कोटा में एक शादी समारोह में भाग लेकर गुजरात लौट रही थीं तभी कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर उनकी गाड़ी की टक्कर टैक्ट्रर-ट्राला के साथ हो गई। खबरों के अनुसार जसोदाबेन को सिर में चोटें आई हैं। उन्हें चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जसोदाबेन की हालत स्थिर है और उनका चेकअप किया जा रहा है।
Be the first to comment