Home » दीवानी परिसर में बड़ी वारदात होने से बची, स्कैनिंग के दौरान बैग में ये देख उड़े पुलिस के होश

दीवानी परिसर में बड़ी वारदात होने से बची, स्कैनिंग के दौरान बैग में ये देख उड़े पुलिस के होश

by admin

आगरा। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था होने के कारण दीवानी परिसर में बड़ी वारदात होने से बच गयी। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने युवकों के बैग को स्केनर मशीन में स्केन किया तो सभी के होश उड़ गए। बैग में तमंचा होने पर पुलिस में घेराबन्दी और आवश्यक बल का प्रयोग करके दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस बैग को चेक करने पर उसमें से एक देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों ले खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर का है। बताया जाता है कि दीवानी के गेट नंबर चार पर दो युवक दीवानी में जाने के लिए आये। युवकों के पास बैग था तो उसे बैग स्केनर मशीन में चेक करने के लिए रख दिया। बैग में कुछ संदिग्ध दिखा तो युवकों की तलाशी लेने के लिए रोका तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने तुरंत दोनो को आवश्यक बल का प्रयोग करके गिरफ्तार किया। बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें एक 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस मिले।

क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक बृजेश कुमार पुत्र राजेश कुमार चौहान गांव रीमा थाना फरह का निवासी है जो वर्तमान में चंद्र नगर टेड़ी बगिया में किराए पर रह रहा है, वहीं दूसरा आरोपी मनीष पुत्र चरण सिंह ग्राम मांगरोल का रहने वाला है, वर्तमान में गैलाना थाना सिकंदरा में रह रहा है। दोनों का आपराधिक इतिहास है। बृजेश के खिलाफ न्यू आगरा में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है तो मनीष के खिलाफ भी न्यू आगरा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है वही मनीष की पत्नी ने 2017 में थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस का कहना है कि दोनों बड़े ही शातिर है जो दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles