आगरा। आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे रोहता चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बैंक के बाहर लगे मीटर में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते छोटी सी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना जैसे ही बैंक के अंदर मौजूद बैंक ग्राहकों और कर्मचारियों को हुई तो बैंक में भगदड़ मच गई और सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। विकराल रूप ले रही आग को देखकर बैंक कर्मचारी घबराये नही और आग पर काबू के लिए जुट गए। इसके साथ ही इस घटना सूचना फायर विभाग को भी दे दी गयी लेकिन बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और दमकल कर्मचारियों ने पूरी तरह से इस आग को बुझा दिया जिसके बाद सभी लोगो ने राहत की सांस ली।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बैंक ग्राहकों ने बताया कि बैंक के बाहर लगे मीटर के तारो में अचानक से चिंगारी निकली और उस चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही बैंक में भगदड़ हुई और सभी बाहर निकल आये।
इस घटना को लेकर बैंक प्रबंधक टीकम सिंह ने बताया है कि बैंक के मीटर में आग लगी थी जिसने विकराल रूप ले लिया लेकिन बैंक कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए बैंक में लगे आग बुझाने वाले उपकरणों के माध्यम से इस आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया। गनीमत रही किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग पर काबू पाते ही बैंक कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।