Home » एमजी रोड पर चलती कार में लगी आग, मौजूद था पूरा परिवार

एमजी रोड पर चलती कार में लगी आग, मौजूद था पूरा परिवार

by pawan sharma

आगरा। विजयदशमी पर्व पर देर रात जब शहरवासी लंकापति रावण का दहन कर रहे थे तभी नालबंद चौराहे, पेट्रोल पम्प के पास से गुजर रही चलती कार में अचनाक आग लग गयी। गाड़ी से तेज धुंआ उठता देखकर कार चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कार को साइड से खड़ा कर परिवार को बाहर निकाला। लोगों के कार से निकलते ही तेज धमाके के साथ कार में भीषण आग लग गयी। कार में अचानक भीषण आग के कारण राहगीरों में भी अफरा तफरी मच गई तो कुछ लोगों ने राहत के लिए दौड़ लगाई। इस घटना की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस औऱ फायर विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुँच गए और आग पर काबू पाया।

पीड़ित दयालबाग निवासी राकेश अपने परिवार साथ पंचवटी ताजगंज से लौट रहे थे। तभी घर लौटते वक्त नालबंद चौराहे के समीप कार से धुआं उठता दिखाई दिया और कार को साइड से खड़ा कर पूरे परिवार को तुरंत बाहर निकाला और उसके बाद आग लग गयी। इस घटना में परिवार के सकुशल होने पर पीड़ित राकेश ने राहत की सांस ली है।

पेट्रोल पम्प के पास आग के जलने से कोई हादसा न हो इसको लेकर मौके पर पहुँचे नाई की मंडी डिवीजन चौकी इंचार्ज अश्विनी कुमार ने लोगों के साथ मिलकर कार को आगे किया और आग पर काबू पाया।

Related Articles

Leave a Comment