Home » अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, सो रहे किसान की दर्दनाक मौत

अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, सो रहे किसान की दर्दनाक मौत

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध किसान की आग लगने से जलकर मौत हो गई। किसान अपनी फसल को रखाने के लिए खेतों पर बनी झोपड़ी में सो रहा था तभी सर्दी से बचने के लिए जलाए गए अलाव से झोपड़ी में आग लग गई और किसान की जिंदा जलकर ही मौत हो गई।

घटना एत्मादपुर तहसील की है जहाँ एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। झोपड़ी में सो रहे किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। दरअसल थाना बरहन क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में 70 वर्षीय किसान भूरी सिंह पुत्र केवल सिंह अपनी फसल को रखाने के लिए खेत पर बनी झोपड़ी में सो रहा था। रात में उसे ठंड लगी तो पास में ही अलाव जला लिया और झोपड़ी में जाकर सो गया लेकिन अलाव से छोटी चिंगारी ने झोंपड़ी में आग पकड़ ली और आग में सो रहे किसान भूरी सिंह की जिंदा जलकर ही मौत हो गई।

किसान की मौत की सूचना परिजनों को तक चली जब परिजन खेत की ओर गए और आग जलते देखा झोपड़ी में लगी आग को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पास जाकर देखा तो किसान का शरीर पूरी तरह जल चुका था। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तो वहीं किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles