Home » बीहड़ में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पंचायत चुनाव के लिए होनी थी सप्लाई

बीहड़ में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पंचायत चुनाव के लिए होनी थी सप्लाई

by admin
A factory for illegal illegal manufacturing was caught in the rugged, supply was to be held for the panchayat elections

आगरा जनपद के थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बुढेरा के पास यमुना के बीहड़ में अवैध हथियार तमंचा बनाने की फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से हथियार बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के यमुना के बीहड़ बुढेरा गांव के पास एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना मुखबिर ने थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार व बटेश्वर चौकी इंचार्ज चित्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ गांव बुढेरा के बीहड़ में छापेमारी की। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और जंगल में तमंचा बनाते एक आरोपी त्रिलोकी नाथ पुत्र अमर सिंह निवासी बुढेरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, एक ड्रिल मशीन, खाचा, ढोकली ,छोटे बड़े औजार, ट्रिगर पत्ती, नाल, स्प्रिंग आदि तमंचा बनाने के औजार बरामद किए हैं।

प्रेस वार्ता करते हुए एसपी पूर्वी आगरा अशोक के बैंकट ने बताया मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। मौके से एक अभियुक्त त्रिलोकी नाथ बुढेरा बटेश्वर का निवासी है। आरोपी के खिलाफ बाह कोतवाली में धारा 5/ 25 आर्म्स एक्ट व अपराध संख्या 182 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद व अपराध संख्या 145/20 20 धारा 307, 304, 323, में मुकदमा पंजीकृत हैं। आरोपी ने कबूल किया है कि वह तमंचे बनाकर देहात क्षेत्रों में सप्लाई करने का कार्य करता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि इन तमंचो का उपयोग पंचायत चुनाव में किया जाना था।

अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी बाह विनोद पवार,चौकी इंचार्ज बटेश्वर चित्र कुमार एवं थाना बाह व बटेश्वर चौकी के पुलिस कर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles