Home » नशेबाज ने दौड़ाई ऐसी कार, जान बचाने को भागे लोग, फिर हुआ ये…

नशेबाज ने दौड़ाई ऐसी कार, जान बचाने को भागे लोग, फिर हुआ ये…

by admin
A drunk driver ran such a car, people ran to save his life, then it happened…

Agra. रॉन्ग साइड आ रही हौंडा जैज़ कार अचानक से अनियंत्रित हुई और कई लोगों की जान पर बन आई। अपनी ओर गाड़ी को तेज गति से आते देख लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई जबकी अनियंत्रित कार नाले में जा गिरी। इस घटना को देख लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई तो उसमें सवार लोग भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार चालक नशे में धुत था जिसके कारण यह हादसा हुआ।

घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत कॉलोनी चौराहे से हसनपुरा मार्ग की है। जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे में था और रॉन्ग साइड से तेजगति से कार को लेकर आ रहा था। तभी अचानक से कार अनियंत्रित हुई और लोगों की ओर दौड़ने लगी। यह दृश्य देखकर लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई, वहीं कार नाली में जा गिरी।

नाली में कार के गिरने पर कार चालक और उसमें मौजूद लोग बाहर निकल कर आए। मौके पर पहुंची तो देखा कार चालक ने शराब पी रखी थी। इस घटना को लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो नशेबाज लोग मौके से तुरंत फरार हो गए। घटना की जानकारी अपने परिजनों को दे दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत क्रेन को बुलवाकर कार को नाले से बाहर निकाला।

इस घटना से मौके पर मौजूद काफी लोग भयभीत भी हो गए। लोगों ने बताया कि कार में नशे बाज थे जिसके कारण आज उनकी जान पर बन आई। अगर लोग इधर-उधर नहीं भागते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। लोगों ने इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाने की मांग की।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles