Home » आगरा में बीते 96 घंटों बाद मिला एक कोरोना मरीज

आगरा में बीते 96 घंटों बाद मिला एक कोरोना मरीज

by admin
A corona patient found in Agra after the last 96 hours

ताज नगरी में बुधवार को तकरीबन 96 घंटे बाद एक कोरोना मरीज चिन्हित किया गया। जबकि इन 96 घंटों में तकरीबन 20000 सैंपल टेस्ट किए गए। हालांकि बीते 72 घंटों से वर्तमान में मौजूद मरीजों की संख्या एक समान बनी हुई है।

बुधवार को आगरा में एक नया कोरोना मरीज चिन्हित किए जाने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25720 हो चुकी है जबकि 25236 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है।

A corona patient found in Agra after the last 96 hours

बता दें बीते 24 घंटों में कोरोना के 5957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से एक मरीज सामने आया है जबकि बीते 24 घंटों में एक ही मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुका है। अब तक 456 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 13 लाख 21 हजार 811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।वहीं क्योर रेट 98.11 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles