Home » ईदगाह कटघर मैदान में बिना अनुमति कार्यक्रम करने पर आयोजक के ख़िलाफ़ मुक़दमा हुआ दर्ज़

ईदगाह कटघर मैदान में बिना अनुमति कार्यक्रम करने पर आयोजक के ख़िलाफ़ मुक़दमा हुआ दर्ज़

by admin
A case has been registered against the organizer for organizing the program without permission at Idgah Katghar ground.

Agra. आचार संहिता लागू होने के पहले दिन ही शहर में कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते हुए सभाओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा ने रकाबगंज क्षेत्र में बिना अनुमति ईदगाह कटघर मैदान में सभा आयोजित की। पूरी जनसभा हो गयी और पुलिस व प्रशासन ने उसे रोकने की भी जहमत नहीं उठाई।

मामला रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह कटघर मैदान का है। यहां बिना अनुमति के राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा द्वारा सभा का आयोजन किया गया था। मंच बना और भीड़ भी जुटती रही। कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते हुए पूरा आयोजन हो गया। कार्यक्रम होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। एसओ रकाबगंज राकेश कुमार का कहना है कि आयोजक विजय कुमार के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

A case has been registered against the organizer for organizing the program without permission at Idgah Katghar ground.

इससे पहले शेफर्डस इंडिया इंटरनेशनल संस्था की सूरसदन में हुई सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटाई गई। इस मामले में भी हरीपर्वत थाने में आयोजक भगत सिंह बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles