आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी के पास आगरा बाह मार्ग पर एक पशुओं से भरी कैंटर ट्रक ने वैगनआर को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी, जिससे वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। वैगनआर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कैंटर को छोड़कर चालक परिचालक फरार हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैगनआर गाड़ी की खिड़की तोड़कर दोनों घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगलाभरी के पास आगरा बाह मार्ग पर आगरा की तरफ से आ रही वैगनआर कार को बाह की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे पशुओं से भरी कैंटर ट्रक ने वैगनआर को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। भीषण भिड़ंत से वैगनआर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। भीषण एक्सीडेंट की आवाज ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने ग्रामीणों की मदद से वैगनआर कार किसी से और खिड़की तोड़कर कार में फंसे दोनों युवकों को बमुश्किल बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल राहुल शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी घड़ी जगन्नाथ एत्मादपुर और समर्थ आर्य पुत्र अनुराग आर्य निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, कमला नगर आगरा को तत्काल एंबुलेंस द्वारा गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को आगरा रेफर कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सूचित किया गया कट्टू के पशुओं से भरी कैंटर गाड़ी को चालक परिचालक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कैंटर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।