आगरा के थाना एत्माउद्दौला इलाके के कच्छपुरा में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। आग लगते ही घर में चीख पुकार मच गयी। आनन फानन में घर के लोगों ने आग लगे सिलेंडर को घर के बाहर फेंक दिया और आग बुझाने में जुट गए।
सिलेंडर में लगी भीषण आग की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने सिलेंडर पर कम्बल डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। इसके बाद लोगों ने सिलेंडर को बालू में दाब दिया लेकिन सिलेंडर से आग निकलती रही। कई बार आग की सूचना दमकल को देने के लिए फायर बिग्रेड का नंबर लगाया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ तो इसके बाद लोगों ने जान पर खेलकर एक बार फिर आग बुझाने का प्रयास किया गया।
सिलेंडर पर पानी डाला गया जिसके बाद उसके रेगुलेटर को बंद करने के बाद आखिरकार आग पर काबू पा ही लिया और एक बड़ा हादसा होने टल गया लेकिन हैरान की बात यह इस दौरान अगर कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता जबकि कई बार फायर बिग्रेड का नंबर लगाया पर रिसीव नहीं हुआ।