आगरा। भोले बाबा चौक, कमला नगर में चल रही शिव महापुराण कथा के अन्तर्गत आज पं. जय प्रकाश शास्त्री ने आज बारह ज्योतिर्लिंगों की कथा के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे उनकी स्थापना हुई। कथा के बाद में विशाल गायत्री एवं महामृत्युंजय दीपयज्ञ का भी आयोजन हुआ। गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मत्रों से पूरा पण्डाल गूंज उठा।
सम्पर्ण कथा में सातों दिन सहयोग करने वाली महिलाओं में पारुल जैसवाल और राधा शर्मा का भोले बाबा पार्क सेवा समिति की ओर से पं. जय प्रकाश शास्त्री द्वारा सम्मान किया गया।
आज कथा में परीक्षित योगेश गुप्ता, परीक्षित चन्द्र छावड़ा, परीक्षित अनुज माहेश्वरी, संयोजक एस के मिश्रा, योगेश जैसवाल, राधे बाबू अग्रवाल, डॉ. संजय धवन, डॉ. जी. एस. जैन,, डॉ शैलेन्द्र जैन, देवेन्द्र शर्मा, मनोज अग्रवाल, देवेन्द्र सिंघल, केशव देव गोयल आदि उपस्थित रहे।