आगरा। फतेहपुरसीकरी लोक सभा के सांसद चौधरी बाबूलाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे थे। उपवास पर बैठे सांसद चौधरी बाबूलाल से जब ताजनगरी आगरा में ओलावृष्टि और तेज तूफान से हुई किसानों की बर्बादी पर बात की गई। सांसद चौधरी बाबूलाल के दिल का गुबार एक बार फिर बाहर आ गया।
आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल पर हमलावर होते हुए सांसद चौधरी बाबूलाल के बिगड़े बोल सामने आए हैं। तूफान और ओलावृष्टि से बर्बाद हुए आगरा के किसान की हमदर्दी जताते हुए और सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि पटवारियों की कलम उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। जो लेबर लगेगी, उसे खुद भुगता जाएगा और दो सौ पर्सेंट नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
सांसद चौधरी बाबूलाल ने तूफान से धराशाई हुए मकान और पेड़ की मांग के मुआवजे की मांग सरकार से की है। साथ ही साथ चौधरी बाबूलाल ने आगरा के जिलाधिकारी पर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है और भरी सभा में आगरा के जिला अधिकारी के लिए सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि यह DM नहीं जानता किसानों का दर्द। DM को यहां से तत्काल काला मुंह किया जाना चाहिए। भ्रष्ट डीएम का तबादला होना चाहिए और भ्रष्ट डीएम का अगर तबादला नहीं हुआ तो सांसद जनसमूह के साथ आंदोलन करेंगे और किसानों के साथ नाइंसाफी कतई बर्दाश्त नहीं होगी।