340
आगरा। ट्रैक्टर की तेज गति दो लोगों की मौत का कारण बन गईं।मामला थाना खेरागढ़ के पहाड़ी गांव का है जहाँ तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को भी चपेट में ले लिया जिनमें से एक की ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से ट्रॉली में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ट्रॉली में बैठे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को इलाज के लिए एस एन इमरजेंसी भिजवाया। हादसे में मारे गए दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके से फरार ट्रैक्टर चालक को भी तलाश कर रही है। वहीं हादसे के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।