यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के पीएनबी बैंक में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक बैंक में डेढ़ अरब रूपये निकालने के लिए पहुंच गया और बैंक में डेढ़ अरब की सिलिप भरके बैंक केशियर के हाथ में थमा दी।
डेढ़ अरब रूपये निकालने की सिलिप देख बैंक केशियर के होश उड़ गए और वो कुर्सी छोड़कर अपने बैंक मैनेजर के पास पहुंच गया और मामले की जानकारी दी। जब बैंक कर्मचारियों को पता चला कि मंगल सिंह नाम का एक युवक डेढ़ अरब रूपये निकालने आया है तो बैंक कर्चारी अपनी अपनी कुर्सी छोड़कर उसको देखने लगे।
बाद में बैंक कर्चारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और युवक को हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली ले आई। यहाँ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इंस्पेक्टर पंकज लवानिया द्वारा बताया जा रहा है की युवक दिमागी रूप से कमजोर है जिस कारण वह बैंक में डेढ़ अरब रूपये निकालने गया था।
वहीं पैसे निकालने गए मंगल से जब इस बारे में पूछा गया उसने कहा कि मैंने तो स्लिप भरी है लेकिन बैंक वाले उसके खाते में पैसे ना होने का कारण बता कर पैसे नहीं निकलने दे रहे हैं।
रिपोर्ट – शक्ति ठाकुर, हापुड़